Tuesday, December 9, 2025

जमीन विवाद में पीट-पीटकर टीचर की हत्या:घर के अंदर चले जमकर लात-घूंसे, कई दिनों से चल रहा था झगड़ा; इलाज के दौरान मौत

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक टीचर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। जमीन विवाद में दो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर में घुस गया। फिर घर के अंदर ही जमकर लात-घूंसे चले हैं। मारपीट में टीचर बुरी तरह घायल हुआ था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मामला कोसीर थाना क्षेत्र का है।

कोसीर के गौटिया पारा के रहने वाले त्रियुगीनारायण चंद्रा(42) बस्तर के किसी स्कूल में सरकारी टीचर थे। कुछ दिन पहले ही घर आए हुए थे। बताया गया है कि त्रियुगीनारायण के परिवार का उनके ही किसी परिजन से जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था।

इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। - Dainik Bhaskar

पंचायत ने कराया था समझौता, पर नहीं बनी बात

दोनों पक्षों के बीच कई बार हो चुके झगड़े के कारण पंचायत ने समझौता भी करा दिया था। मगर दोनों परिवारों के बीच बात नहीं बनी। विवाद जारी रहा। इस बीच 28 मई को सुबह भूपेद्र चंद्रा, विनय चंद्रा और केशव प्रसाद चंद्रा त्रियुगीनारायण चंद्रा के घर पहुंच गए। यहां उन्होंने महिलाओं से झगड़ा करना शुरू कर दिया। उनके बाल भी खींचे।

त्रियुगीनारायण चंद्रा बस्तर के किसी स्कूल में पदस्थ थे।
.

Recent Stories