Wednesday, December 10, 2025

जादू-टोना के शक में बेटे ने कुल्हाड़ी से मां की हत्या, थाने में जाकर किया आत्मसमर्पण

बिलासपुर। कलयुगी बेटे ने जादू-टोना के शक में अपनी मां की धारदार टंगिया से हत्या कर दी। आरोपी विष्णु केवट ने हत्या के बाद खुद चकरभाठा थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया।

मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र के सरवानी गांव का है। जानकारी के अनुसार, विष्णु के बच्चों की तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं थी। इलाज के लिए वह तांत्रिक के पास गया, जिसने बच्चों की बीमारी के लिए मां पर जादू-टोना का आरोप लगाया। इस बात से आक्रोशित विष्णु ने अपनी मां को टंगिया से मारकर हत्या कर दी।

पुलिस को दिए बयान में विष्णु ने कहा, “मेरे बच्चों की तबीयत खराब होने की वजह मेरी मां है। कई बार समझाया, लेकिन जब नहीं मानी तो गुस्से में आकर टंगिया से सिर पर वार कर दिया।”

पुलिस ने आरोपी का बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

.

Recent Stories