Thursday, September 19, 2024

सुप्रीम कोर्ट की 8वीं महिला जज हिमा कोहली रिटायर:फेयरवेल पर CJI चंद्रचूड़ से बोलीं- सर, मेरी जगह किसी महिला जज को ही अपॉइंट करें

CJI ने सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा- जस्टिस कोहली हिमा न सिर्फ एक महिला जज हैं, बल्कि महिलाओं के अधिकारों की रक्षक भी हैं। - Dainik Bhaskar‘रिटायरमेंट के बाद मेरी जगह किसी महिला जज को ही अपॉइंट करें।’ ये बात सुप्रीम कोर्ट की 8वीं महिला जज जस्टिस हिमा कोहली ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ से कही। शुक्रवार (30 अगस्त) को उनकी फेयरवेल सेरेमनी थी।

इस मौके पर बोलते हुए CJI चंद्रचूड़ ने कहा- ‘गूंजते रहते हैं अल्फाज मेरे कानों में, तू तो आराम से कह देता है अल्लाह-हाफिज।’ आगे उन्होंने कहा कि जस्टिस कोहली न सिर्फ एक महिला जज हैं, बल्कि महिलाओं के अधिकारों की प्रबल रक्षक रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट में तीन साल तक सेवा देने के बाद जस्टिस कोहली 1 सितंबर को रिटायर होने वाली है। जस्टिस कोहली 40 सालों तक कानून के पेशे में रहीं। उन्होंने 22 साल वकील और 18 साल बतौर जज काम किया। वो 31 अगस्त 2021 से सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर कार्यरत थीं।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories