Monday, December 8, 2025

गदर-2 में फिल्माया सीन विवादों में:गुरुद्वारे में सनी देओल-अमीषा बाहों में बाहें डाले दिखे; SGPC भड़की, कार्रवाई की मांग

एक्टर व गुरदासपुर से सांसद सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर-2 विवादों में आ गई है। फिल्म के एक सीन पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने ऐतराज जता दिया है। SGPC ने सनी के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, SGPC को गदर-2 के एक सीन पर ऐतराज है। फिल्म का यह सीन एक गुरुद्वारे में फिल्माया गया है। इसमें सनी देओल व एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक ग्रुप पीछे गतका करता भी दिख रहा है। फिल्म की अभी शूटिंग चल रही है और शूट करते हुए यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

गुरुद्वारे में यह दृश्य फिल्माना निंदा योग्य
SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि एक सिख होते हुए सनी देओल इस तरह के दृश्य को गुरुद्वारे के परिसर में फिल्मा रहे हैं। दोनों एक ऐसी मुद्रा में है, जो गुरुद्वारा परिसर में निंदा योग्य है और उन पर फूल भी बरसाए जा रहे हैं। उन्हें समझना चाहिए कि गुरुद्वारे की मर्यादा है और इस तरह के दृश्य यहां नहीं फिल्माए जा सकते।

इससे पहले हिमाचल में हुआ था बवाल
इससे पहले हिमाचल में गदर 2 पर बवाल हुआ था। दरअसल, मेकर्स ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के गांव भालेद के एक घर में फिल्म की शूटिंग की और उसके मालिक को तयशुदा पैसा नहीं दिया। गदर 2 के मेकर्स ने इस घर में करीब 10 दिन तक शूटिंग की थी।

मकान मालिक का कहना था कि शूटिंग 3 कमरों और एक हॉल में होनी थी और मेकर्स ने रोज का 11 हजार रुपए किराया देने का एग्रीमेंट किया था।

मकान मालिक का आरोप था कि मेकर्स ने निर्धारित जगह के अलावा पूरे घर में शूटिंग की। इतना ही नहीं उसके बड़े भाई के घर में भी शूटिंग की। इस बीच उन लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस वजह से उसने मेकर्स को 56 लाख का बिल देकर अपने घर में शूटिंग रोकने की मांग की।

.

Recent Stories