Sunday, December 7, 2025

Suicide: करपावंड में सनसनी: प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने दी जान, जांच में नए खुलासे

Suicide जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और मारपीट से तंग आकर एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 15 अक्टूबर को छत से कूदकर जान देने वाली महिला के सुसाइड नोट ने अब इस मामले को आत्महत्या के बजाय हत्या की दिशा में मोड़ दिया है।

चक्रवाती तूफान ‘Montha’ का खतरा बढ़ा: आंध्र तट से आज टकराने की आशंका, ओडिशा-तमिलनाडु-पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी

महिला ने अपने पिता के नाम लिखे एक मार्मिक सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष पर घसीटकर मारने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गालियां देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में लिखा है, “आदरणीय पापा, मैं बहुत परेशान हूं, मुझे मेरे परिवार वाले (ससुराल पक्ष) घसीटकर मारते हैं। दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते हैं। आप लोगों को भी गालियां देते हैं। मुझे यहां बिल्कुल भी प्यार नहीं मिलता है। आज मेरा चिरहरन किए। सुबह 7:35 बजे का CCTV फुटेज देखना जिसमें सारा सबूत मिल जाएगा। पापा मैं तंग आ गई हूं। इसलिए अब बहुत दूर जा रही हूं। आप अपना ख्याल रखना।”

Shreyas Iyer ICU: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को झटका, श्रेयस अय्यर अस्पताल में भर्ती

शुरुआत में ससुराल पक्ष इस घटना को सामान्य बता रहा था, लेकिन यह सुसाइड नोट महिला की मौत के 10-12 दिन बाद पुलिस के हाथ लगा, जिसके बाद जांच की दिशा बदल गई।

.

Recent Stories