जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध चित्रकूट जलप्रपात में शुक्रवार को एक युवती के कूदकर आत्महत्या कर ली है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना आज करीब 2 बजे की है। वीडियो में इस भयानक नजाने को देखा जा सकता है कि युवती कैसे झरने के बीचोबीच पहुँची और सीधे छलांग लगा ली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे। डीएसपी पंकज ठाकुर के अनुसार आज लगभग 2 बजे चित्रकूट जलप्रपात में युवती वाटर फॉल में कूदी। अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। गोताखोर ढूंढने में जुटे हैं।
https://www.haribhoomi.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=hari&type=7&sessionId=RDWEB95AVFTOKLORTRP0GGQHT733JGYBY5R1F&uid=video_23409IQwThvHKq9Vifj3612uhOR0YRyTfCAl76654764