Monday, December 8, 2025

टेकाम के BJP में जाने की अटकलें : IAS ने मांगा VRS, बस्तर के इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

रायपुर. आईएएस नीलकंठ टेकाम ने वीआरएस के लिए आवेदन दे दिया है. टेकाम का बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही है. वे केशकाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. आपको बता दें कि ओपी चौधरी के बाद नीलकंठ टेकाम दूसरे आईएएस हैं, जो नौकरी छोड़ राजनीति में आ रहे.नीलकंठ टेकाम 2008 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और संचालक कोष एवं लेखा के पद पर कार्यरत हैं. टेकाम ने तीन महीने की नोटिस के साथ व्यक्तिगत कारणों से वीआरएस मांगा है. आपको बता दें कि उनके रिटायरमेंट में चार साल अभी बाकी है.

.

Recent Stories