Wednesday, July 30, 2025

डिंपल यादव पर कमेंट करने वाले मौलाना साजिद रशीदी को सपा कार्यकर्ता ने मारा थप्पड़

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मौलाना साजिद रशीदी को सपा कार्यकर्ता ने थप्पड़ मारा है. बताया जा रहा है कि यह वाकया नोएडा में एक निजी चैनल के स्टूडियो में हुआ है और अब घटना का वीडियो वायरल हुआ है. सपा नेता मोहित नागर ने उन्‍हें थप्पड़ जड़ा है और इससे उनके समर्थक भड़क गए हैं.  मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ है और इस पर बवाल मच गया है.

क्‍या है सारा मामला 

रशीदी ने डिंपल के पति और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव और दूसरे सपा सांसदों के साथ हाल ही में एक मस्जिद में मुलाकात करने जाने पर टिप्पणी की थी. मौलाना ने हाल ही में एक टेलीविजन बहस के दौरान मैनपुरी की सांसद के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं. स्थानीय निवासी प्रवेश यादव द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में रशीदी पर न सिर्फ अपमानजनक और स्त्री-विरोधी, बल्कि बेहद भड़काऊ और धार्मिक वैमनस्य और सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाले बयान देने का आरोप लगाया गया है.

.

Recent Stories