Tuesday, December 9, 2025

सोनू सूद एक बार फिर बने गरीबों के मसीहा:ऑस्टियोआर्थराइटिस बीमारी से जूझ रहे लोगों का कराएंगे इलाज

एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर जरूरतमंदों की मदद करने का फैसला लिया है। दरअसल उनके चैरिटी संस्थान ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन ने घुटने की बीमारी से पीड़ित रोगियों की मदद करने के लिए ‘कदम बढ़ाए जा’ अभियान शुरू किया है, जिसके तहत वो ऑस्टियोआर्थराइटिस बीमारी से जूझ रहे मरीजों का इलाज कराने में उनकी मदद करेंगे।

50 साल के बाद लोगों में बीमारी बहुत कॉमन हो जाती है- सोनू
अभियान के लॉन्च के मौके पर सोनू ने मीडिया से कहा- 50 साल की उम्र के बाद से ऑस्टियोआर्थराइटिस बीमारी लोगों के बीच बेहद कॉमन हो जाती है। गंभीर मामलों में रोगी को दर्द से राहत देने के लिए टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत होती है। जिसे सभी लोग अफोर्ड नहीं कर सकते हैं, इसलिए सूद चैरिटी फाउंडेशन की मुहिम के जरिए हम ऐसे जरूरतमंद मरीजों को मदद पहुंचाने की कोशिश करेंगे, जिससे उनकी जिंदगी पहले जैसी हो सके

.

Recent Stories