Sunday, December 7, 2025

Sonarika Bhadoria : सोनारिका भदौरिया बनीं मां, ‘देवों के देव… महादेव’ की पार्वती ने किया बेबी गर्ल का स्वागत

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और ‘देवों के देव… महादेव’ में पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अध्याय शुरू कर लिया है। एक्ट्रेस अब मां बन चुकी हैं।

शादी के एक साल बाद सोनारिका ने 5 दिसंबर 2025 को एक नन्ही बेटी को जन्म दिया। बेबी गर्ल के आने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की और अपनी प्रिंसेस की पहली झलक भी दिखाई, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर बधाइयों की बरसात होने लगी।

Jashpur Road Accident : हादसा सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के कई सदस्यों की जान गई

सोनारिका ने दिखाई बेटी की पहली झलक

मां बनने के एक दिन बाद शनिवार को सोनारिका ने इंस्टाग्राम पर बेटी की पहली तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह और उनके पति विकास पराशर अपनी बेबी गर्ल के छोटे-से पैर को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा—
“5.12.2025… हमारी सबसे प्यारी और सबसे अच्छी ब्लेसिंग। वह यहां है और वह पहले से ही हमारी सारी दुनिया है.”

हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक अपनी बेटी का नाम रिवील नहीं किया है।

सेलेब्स और फैंस दे रहे बधाइयां

सोनारिका की पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक सभी बधाइयां दे रहे हैं। तस्वीर वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में “कंज़ग्रैचुलेशंस” और “गॉड ब्लेस” से भर गया है।

कौन हैं सोनारिका भदौरिया के पति विकास पराशर?

सोनारिका ने साल 2024 में अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड विकास पराशर से शादी की थी।

  • विकास एक बिजनेसमैन हैं

  • रियल स्टेट बिजनेस से जुड़े हैं

  • ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहते हैं

दोनों कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

6 साल से टीवी से दूर हैं सोनारिका

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनारिका टीवी जगत का बड़ा नाम रही हैं।
वे इन शोज में नजर आ चुकी हैं—

  • देवों के देव महादेव

  • तुम देना साथ मेरा

  • पृथ्वी वल्लभ – इतिहास भी रहस्य भी

  • दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली

उन्हें आखिरी बार 2019 में टीवी शो इश्क में मरजावां में देखा गया था। तब से वह छोटे पर्दे से दूर हैं।

.

Recent Stories