Sunday, December 7, 2025

Smartphone Theft: मोबाइल दुकान में चोरी, संचालक बोले– पहले भी बन चुका हूं निशाना

Smartphone Theft गरियाबंद, 14 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र में देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस प्रशासन और व्यापारियों को चौंका दिया है। शहर के व्यस्ततम बाजार क्षेत्र में स्थित ‘ओम मोबाइल्स’ नामक मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने करीब 70 महंगे स्मार्टफोन चोरी कर लिए, जिनकी अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

Jumbo List Released : 71 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

घटना रविवार देर रात की है, जब बाजार पूरी तरह सुनसान था। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया और बड़ी सफाई से कीमती मोबाइल फोन उठाकर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात इतनी सुनियोजित थी कि चोर केवल नए और महंगे मॉडल ही लेकर गए, जबकि पुराने और सस्ते फोन वहीं छोड़ दिए।

सुबह जब दुकान संचालक राकेश अग्रवाल पहुंचे, तो उन्होंने शटर आधा खुला पाया और शक होने पर अंदर जाकर देखा तो पूरा स्टॉक गायब था। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मेरठ में एनकाउंटर: मासूमों से दरिंदगी करने वाला शहज़ाद मारा गया

पहले भी बन चुकी है चोरी का शिकार

राकेश अग्रवाल ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उनकी दुकान को निशाना बनाया गया है। करीब एक साल पहले भी उनकी दुकान से 3 से 4 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन चोरी हो चुके हैं, लेकिन तब भी चोरों का कोई सुराग नहीं मिला।

.

Recent Stories