कोरबा : कोरबा में सीएसईबी चौकी क्षेत्र के पंपहाउस स्थित एसईसीएल कॉलोनी में रहने वाले 40 वर्षीय सद्दाम खान ने अपनी बहन के लापता होने से परेशान होकर खुद को आग के हवाले कर दिया। सद्दाम की बहन रोजी खातून तीन दिन पहले बिना किसी को बताए घर से चली गई थी। सद्दाम ने उसे आसपास, उसकी सहेलियों के यहां और रिश्तेदारों के घरों में तलाश किया। लेकिन कहीं भी बहन का पता नहीं चल सका। खोजबीन से थककर जब वह घर लौटा, तो अकेलेपन में उसने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली।
परिवार के सदस्य उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसे सद्दाम को तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है। सद्दाम ने बताया कि वह तीन दिनों से बहन की तलाश कर रहा था और उसके न मिलने की वजह से बहुत परेशान था।