Monday, December 8, 2025

SIR Form : सोशल मीडिया पर वायरल संदेश निकला फर्जी, नागरिकों में मची हलचल

SIR Form , रायपुर। SIR निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े फॉर्म की जमा तिथि को लेकर शहर में सोमवार को अचानक अफवाह फैल गई कि “आज और कल ही फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे, इसके बाद कंप्यूटर में लोडिंग असंभव हो जाएगी।” इस संदेश के वायरल होने के बाद कई लोग घबराकर अपने-अपने क्षेत्र के BLO के पास फॉर्म जमा कराने पहुंचने लगे।

T20 World Cup 2026 Schedule : “भारत-पाक टी20 मैच, तारीख, समय और लाइव स्ट्रीमिंग गाइड”

सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप्स में तेजी से प्रसारित इस संदेश में दावा किया जा रहा था कि 4 तारीख अंतिम तिथि है और डिजिटल लोडिंग न हो पाने की स्थिति में नाम सूची में नहीं जुड़ पाएगा। लोगों से तुरंत फॉर्म जमा करने की अपील भी की जा रही थी।

जागरूक नागरिकों ने बताई हकीकत
इसी कड़ी में एक जागरूक नागरिक ने स्पष्ट किया कि आज ही अंतिम तारीख बताए जाने वाली यह खबर पूरी तरह भ्रामक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में तिथियों के संबंध में आधिकारिक जानकारी केवल जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग द्वारा ही जारी की जाती है, न कि किसी व्यक्तिगत संदेश या सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से।

प्रशासन जल्द जारी करेगा आधिकारिक अपडेट
अधिकारियों का कहना है कि SIR फॉर्म भरने व जमा करने की सही तिथि व प्रक्रिया के बारे में आधिकारिक सूचना समय पर जारी की जाएगी। लोगों से अपील है कि किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें और केवल सरकारी नोटिस या BLO के सत्यापित निर्देशों का ही पालन करें।

फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है कि यह भ्रामक संदेश किसने और कैसे फैलाया।

.

Recent Stories