बॉलीवुड की स्टार जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को शादी करेंगे। बॉलीवुड के ये सुपर हॉट जोड़ी राजस्थान में सात फेरे लेगी। इन्होंने अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जैसलमेर को चुना है। ये जोड़ी आखिरी बार नेशनल अवॉर्ड विनर मूवी शेरशाह में एक साथ नजर आए थे। यह फिल्म कारगिल वार के शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी थी।
हालांकि, सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी की ऑफिशियल घोषणा तो नहीं की है, लेकिन एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उनकी कंपनी को इस स्टार कपल की डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारियों का काम मिला है और वह जैसलमेर में शादी करना चाहते हैं।
शाही शादी गोल्डन सिटी के होटल सूर्यगढ़ में हो सकती है
सिद्धार्थ-कियारा की शादी की सभी रस्में जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में होने की संभावना है। मेहंदी, हल्दी और संगीत के प्री-वेडिंग फंक्शन 4-5 फरवरी को होंगे। शादी 6 फरवरी को होगी। होटल की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। यह होटल सेलिब्रिटीज का पसंदीदा है।


