Tuesday, December 9, 2025

Shivani Shukla : बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को मिली गोली मारने की धमकी

हाजीपुर। लालगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 124 से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

Gold Silver Rate : त्योहारों के बीच सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट,चांदी ₹25,000 सस्ती हुई

शिवानी शुक्ला बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और पूर्व सांसद अन्नू शुक्ला की बेटी हैं। बताया जा रहा है कि शिवानी को उनके मोबाइल पर धमकी भरा संदेश भेजा गया, जिसमें चुनाव प्रचार रोकने और जान से मारने की चेतावनी दी गई थी।

सूत्रों के अनुसार, धमकी का पता लगते ही शिवानी शुक्ला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी हाजीपुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ जारी है।

धमकी की खबर फैलते ही राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। समर्थकों ने कहा कि यह राजनीतिक साजिश का हिस्सा है और चुनावी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और प्रत्याशी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

इस बीच, शिवानी शुक्ला ने कहा, “मैं लोकतंत्र में विश्वास रखती हूं और जनता के समर्थन से चुनाव मैदान में हूं। धमकियों से डरने वाली नहीं हूं।”

पुलिस ने बताया कि शिवानी शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के क्षेत्रों में भी गश्त तेज कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद मामले से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी।

.

Recent Stories