Sunday, December 28, 2025

Shilpa Shetty Income Tax Raid : शिल्पा शेट्टी के स्वामित्व वाले बैस्टियन रेस्टोरेंट पर शिकंजा, IT जांच जारी

Shilpa Shetty Income Tax Raid : मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित आवास पर इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार को छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई अभिनेत्री के स्वामित्व से जुड़े बैस्टियन रेस्टोरेंट और उससे संबंधित कंपनियों के वित्तीय लेन-देन की जांच के सिलसिले में की जा रही है। टैक्स से जुड़ी कथित अनियमितताओं की शिकायत मिलने के बाद इनकम टैक्स विभाग ने यह कदम उठाया है।

जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की अलग-अलग टीमें कई घंटों से शिल्पा शेट्टी के घर और उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर मौजूद हैं। इस दौरान रेस्टोरेंट और संबंधित कंपनियों के आय-व्यय के दस्तावेज, बैंक ट्रांजैक्शन, अकाउंट बुक्स और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि इससे एक दिन पहले बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने शिल्पा शेट्टी के स्वामित्व वाले बेंगलुरु स्थित ‘बैस्टियन’ पब पर भी छापेमारी की थी। यह पब शहर के प्रमुख और महंगे पब्स में गिना जाता है और सेंट मार्क्स रोड पर स्थित है। सुबह से ही इनकम टैक्स अधिकारी पब में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच में जुट गए थे।

बताया जा रहा है कि पब के संचालन और आयकर भुगतान से जुड़ी कथित अनियमितताओं की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीम में दस से अधिक अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने बिलिंग सिस्टम, टैक्स रिटर्न और अन्य जरूरी कागजातों की पड़ताल की।

फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की ओर से इस पूरे मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि टैक्स से जुड़ी अनियमितताएं कितनी गंभीर हैं और आगे क्या कार्रवाई की जाएगी।

.

Recent Stories