Shamli Encounter , शामली (उ.प्र.)। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महिला से चैन लूटकर फरार हुए सवा लाख के इनामी बदमाश मिथुन बावरिया को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में मार गिराया। कुख्यात मिथुन बावरिया कई राज्यों में सक्रिय बदमाशों के बड़े नेटवर्क का मुखिया था और लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
Korba Crime News : पति ने चरित्र शंका में पत्नी की जान लेने की कोशिश
वेदखेड़ी जंगल में बदमाशों की दबंगई पर लगा विराम
पुलिस को रविवार देर शाम सूचना मिली कि वेदखेड़ी के जंगल में मिथुन अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहा है। इस सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी। पुलिस टीम के पहुँचते ही बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें मिथुन को गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान सिपाही हरविंदर के हाथ में भी गोली लगी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
गोली लगने के बाद मिथुन को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से एक पिस्टल, कारबाइन और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।
बावरिया गैंग का शातिर सरगना था मिथुन
मिथुन कुख्यात बावरिया गैंग का सरगना था, जो हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में सक्रिय था। उसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज थे, जिनमें—
-
लूट
-
चैन स्नेचिंग
-
हथियारों की तस्करी
-
जबरन वसूली
-
पुलिस पर फायरिंग
जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। उस पर यूपी पुलिस ने 1.25 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
महिला से चैन लूट का मामला था आखिरी वारदात
मुठभेड़ से कुछ घंटे पहले ही मिथुन ने एक महिला से चैन लूटकर फरार हो गया था। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश और तेज कर दी थी।
गैंग पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में पुलिस
मिठुन के मारे जाने के बाद पुलिस ने कहा है कि उसके नेटवर्क के कई अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंग के सक्रिय सदस्यों की सूची तैयार की जा रही है और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।


