Tuesday, December 9, 2025

टीचर के पिता की शर्मनाक करतूत : ट्यूशन पढ़ने वाली बच्चियों से की छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई. दुर्ग जिले में ट्यूशन पढ़ने वाली बच्चियों के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. आज पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक बच्ची के साथ टीचर के पिता ने KIS कर दिया. यही नहीं छेड़खानी भी किया. ऐसी एक बच्ची नहीं, दो से तीन बच्चियां है, जिनके साथ आरोपी ने इस तरह की कृत्य को अंजाम दिया है. जामुल थाने में देर शाम तक बवाल होता रहा.

.

Recent Stories