Saturday, August 16, 2025

कोरबा में चाकूबाजी से सनसनी, 50 वर्षीय निखिलेश पाल पर जानलेवा हमला

कोरबा। थाना कोतवाली क्षेत्र के फोकटपारा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 50 वर्षीय निखिलेश पाल (पिता – हेमचंद) पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट कोरबा के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरीया, आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा और महिला आरक्षक रूबिना बेगम मौके पर पहुंचे।

टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अहम साक्ष्य और प्रदर्श एकत्रित किए। इन्हें आगे की जांच के लिए एफएसएल परीक्षण हेतु भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर की तलाश तेजी से की जा रही है।

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।

.

Recent Stories