पूंजी बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड वितरकों के लिए एक शानदार योजना शुरू की है. म्युचुअल फंड वितरकों को अपने पोर्टफोलियो में बी30 शहरों या महिला निवेशकों को शामिल करने पर आकर्षक प्रोत्साहन दिया जा रहा है.पूंजी बाजार नियामक ने परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों से कहा है कि अगर बी30 शहरों या महिला निवेशकों का नया पोर्टफोलियो बनता है तो उनके आवेदन की राशि का एक प्रतिशत या अधिकतम ₹2000 व्यवस्थित निवेश योजना की राशि के अनुसार दिया जाएगा। प्रोत्साहन म्युचुअल फंड वितरक जा सकता है.
पूंजी बाजार नियामक ने कहा है कि म्यूचुअल फंड वितरक दोनों में से किसी एक प्रोत्साहन योजना का लाभ ले सकते हैं. सेबी ने साफ कर दिया है कि अगर ऐसे निवेशक एक साल के भीतर अपना निवेश भुना लेते हैं तो इस तरह का प्रोत्साहन देना संभव नहीं है.
एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को एक फीसदी इंसेंटिव भी दिया जाना है ताकि लोगों में म्यूचुअल फंड निवेश को लेकर जागरुकता फैलाई जा सके.