उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बिजली विभाग के एक SDO रवींद्र प्रकाश ने ऑफिस में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई है। फोटो के नीचे लिखा है, ‘श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता’। ओसामा की फोटो के बगल में SDO और उनके 2 कर्मचारियों की फोटो लगी है। SDO को अपनी करनी का कोई पछतावा नहीं है।
उनका कहना है, ‘कोई व्यक्ति किसी को भी अपना आदर्श मान सकता है।’ नवाबगंज के विद्युत वितरण निगम कार्यालय में SDO रवींद्र प्रकाश गौतम तैनात हैं। वहीं, देर शाम दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
DM-SP से की शिकायत
भारतीय किसान यूनियन (भारत) के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया, यूनियन का एक कार्यकर्ता किसी काम से विद्युत निगम कार्यालय गया था। दफ्तर में ओसामा की फोटो देख मामले की जानकारी दी। इसका वीडियो जैसे ही उनके पास आया, उन्होंने DM संजय कुमार सिंह और SP अशोक कुमार मीणा को इसकी जानकारी दी। दोनों अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया, फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद फोटो हटा ली गई है।
SDO का मानसिक संतुलन बिगड़ गया-SE
वहीं सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एसके श्रीवास्तव ने बताया SDO का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। हमने और मुख्य अभियंता कानपुर राकेश वर्मा ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया है। इससे पहले SDO रवींद्र प्रकाश गौतम, MD समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ पत्र लिख चुके हैं, जिसकी भाषा देखकर MD ने कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं दिखाई।
इस मामले में जब SP अशोक कुमार मीणा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया मामले की जानकारी मिल चुकी है। बिजली विभाग की तरफ से SDO के खिलाफ अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।