SDM action on illegal paddy बलरामपुर, छत्तीसगढ़। धान खरीदी की तैयारी शुरू होने से पहले धान बिचौलियों की सक्रियता बढ़ गई है, लेकिन पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने जंगल में अवैध धान पकड़ने में सफलता हासिल की। इस दौरान एसडीएम आनंद राम नेताम ने फिल्मी अंदाज में बिचौलियों को चेतावनी दी, और कहा,
“जॉनी, जब तक तुम झुकेगा नहीं, तब तक हम रुकेगा नहीं।”
कार्रवाई का विवरण
पुलिस-प्रशासन की टीम ने गश्त के दौरान 143 बोरी अवैध धान के साथ एक पिकअप वाहन जब्त किया। जानकारी लगते ही बिचौलिए जंगल में धान को छुपाकर फरार हो गए। जब्त किया गया धान उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था।
Deepak Baij statement : BJP के ऑफर पर भड़के दीपक बैज, बोले- “अब कांग्रेस छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं”
प्रशासन की सक्रियता
बलरामपुर कलेक्टर के निर्देशन में रामचंद्रपुर तहसील के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से अवैध धान जमा करने में जुटे बिचौलियों में दहशत फैल गई है। पुलिस-प्रशासन की टीम लगातार निगरानी रख रही है और अवैध धान की तस्करी में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
एसडीएम का संदेश
एसडीएम आनंद राम नेताम ने स्पष्ट किया कि प्रशासन अवैध गतिविधियों पर कोई ढील नहीं देगा। उनका फिल्मी अंदाज वाला डायलॉग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की।


