Friday, September 20, 2024

SBI को हुआ 8432 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, किसी क्‍वार्टर में अब तक का सबसे बड़ा फायदा

chhattisgarhgaurav.in/ नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी हो गए हैं। यह तिमाही बैंक के वित्‍तीय नतीजों के लिए सबसे शानदार रही है। बैंक ने किसी तिमाही में सबसे ज्‍यादा प्रॉफिट दर्ज किया है।

read more कोरोना के नए मामलों में आई कमी, दिल्ली में 1604 और कर्नाटक में आए 12 हजार से ज्यादा केस, जानिए अन्य राज्यों का हाल

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़कर 8,432 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एसबीआई ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई एक नियामकीय सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही का शुद्ध लाभ उसका अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ है। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 5,196 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह सालाना आधार पर उसका शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 62.27 प्रतिशत बढ़ गया।

read more जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने बारामूला में नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 18 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार

बैंक ने कहा कि 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय भी बढ़कर 78,352 करोड़ रुपये हो गई। अक्टूबर-दिसंबर 2020 की तिमाही में यह 75,981 करोड़ रुपये रही थी। समेकित आधार पर एसबीआई समूह का शुद्ध लाभ दिसंबर 2021 तिमाही में 51 प्रतिशत बढ़कर 9,692 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,402 करोड़ रुपये रहा था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एसबीआई की परिसंपत्ति गुणवत्ता भी बेहतर हुई है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 4.5 प्रतिशत रह गईं जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4.77 प्रतिशत थी। हालांकि शुद्ध एनपीए में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में यह 1.23 प्रतिशत था जो चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में बढ़कर 1.34 प्रतिशत हो गया।

 

.

Related Posts

Comments

Recent Stories