Saudi Arab bus accident : सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रहे उमरा यात्रियों की बस के साथ सोमवार तड़के (करीब 1:30 बजे IST) एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें कम से कम 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत होने की खबर है। यह बस दुर्घटना मुफरिहात के पास एक डीजल टैंकर से टकराने के बाद हुई, जिससे बस में भीषण आग लग गई।प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हताहत हुए यात्री हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य हिस्सों के निवासी थे, जो उमरा (लघु तीर्थयात्रा) के लिए सऊदी अरब गए थे।
सक्ती में सांसद कमलेश जांगड़े के काफिले की तीन गाड़ियां भिड़ीं, बड़ा हादसा टला
प्रमुख घटनाक्रम और सरकारी प्रतिक्रिया
तेलंगाना सरकार ने इस दुखद घटना पर तुरंत संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मुख्य सचिव और डीजीपी को घटना की पूरी जानकारी जुटाने और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
-
भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन: जेद्दाह में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने हादसे की पुष्टि करते हुए एक 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
-
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर: 8002440003
-
अन्य संपर्क नंबर: 0122614093, 0126614276, 0556122301 (व्हाट्सएप)
-
-
तेलंगाना सरकार का कंट्रोल रूम: राज्य सरकार ने भी प्रभावित परिवारों के लिए तेलंगाना सचिवालय में एक कंट्रोल रूम बनाया है, जिसके नंबर हैं: 79979 59754 और 99129 19545।
-
विदेश मंत्री ने जताया दुख: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और बताया है कि रियाद में भारतीय दूतावास और जेद्दाह में वाणिज्य दूतावास प्रभावित परिवारों को पूरा सहयोग दे रहे हैं।
-
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने की अपील: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से मृतकों के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाने और घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।


