Tuesday, December 9, 2025

Samsung ने लॉन्च किए Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Flip 4 फोन्स, यहां जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

नई दिल्ली, Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Flip 4 फोल्डेबल स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। नए गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन में बड़े अपग्रेड नहीं किए हैं, लेकिन प्रोसेसर और कैमरा डिपार्टमेंट में कुछ बेहतरीन बदलाव हैं।बता दें कि स्मार्टफोन्स वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 रेटिंग के साथ आते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 वैश्विक स्तर पर 1,799 डॉलर (1,42,000 रुपये )में लॉन्च किया गया है। दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 की कीमत 999 डॉलर (80,000 रुपये )से शुरू होती है। हालांकि भारत की कीमत का खुलासा होना बाकी है। गैलेक्सी जेड फ्लिप बोरा पर्पल, ग्रेफाइट, पिंक गोल्ड और ब्लू रंग में उपलब्ध है। इसके साथ ही ग्राहकों को फिर से स्मार्टफोन का बेस्पोक वर्जन देखने को मिलेगा।

जेड फोल्ड 4 पुराने-जेन गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 जैसा दिखता है। यह स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें एक अडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच HD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले (2316 x 904 पिक्सेल) है। इसके अनफोल्डेड फॉर्म में यूजर्स को 2176×1812 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 7.6 इंच का डायनामिक AMOLED 2X इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलता है।

.

Recent Stories