Thursday, September 19, 2024

सलमान को धमकी-फायरिंग, दाऊद के रास्ते पर चल रहा लॉरेंस:गैंग बनाने का तरीका D कंपनी जैसा; जेल में सेफ, इसलिए जमानत नहीं लेता

तारीख 14 अप्रैल, 2024। जगह मुंबई के बांद्रा का गैलेक्सी अपार्टमेंट। सुबह के करीब 4 बजकर 51 मिनट। बाइक से दो शूटर आए। पीछे बैठे शख्स ने पिस्टल निकाली और एक घर पर फायरिंग कर दी। ये घर बॉलीवुड स्टार सलमान खान का था। फायरिंग करवाने का शक लॉरेंस बिश्नोई पर था। वो पहले भी कई बार सलमान खान को धमकी दे चुका था।

कुछ देर बाद लॉरेंस के चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट के जरिए फायरिंग की जिम्मेदारी ले ली। दो दिन बाद 16 अप्रैल को पुलिस ने गुजरात के भुज से दोनों शूटर्स को पकड़ लिया। लॉरेंस बिश्नोई अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। उसने जेल से ही 13 अप्रैल को दोनों शूटर्स से बात की थी। जेल में लॉरेंस सेफ है और आसानी से गैंग चला रहा है, इसलिए वो जमानत भी नहीं लेता।

आखिर लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहते हुए कैसे गैंग चला रहा है, इसे समझने के लिए दैनिक भास्कर ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी, यानी NIA की रिपोर्ट पढ़ी। NIA ने ये रिपोर्ट 2023 में तैयार की थी।

रिपोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई के छोटे-मोटे क्राइम से लेकर इंटरनेशनल सिंडिकेट बनाने की पूरी कहानी है। साथ ही बताया है कि कैसे लॉरेंस ने भी दाऊद इब्राहिम की तरह अपनी गैंग तैयार की है।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories