छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का नया सीजन, ‘बिग बॉस 19’, जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो के होस्ट सलमान खान ने हाल ही में आगामी सीजन को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि यह सीजन पिछले सभी सीजन्स से बिल्कुल अलग होगा।
वीडियो में कैद हुई वारदात, 10 हमलावर शामिल
सलमान खान ने बताया, “यह सीजन सबसे अलग होगा। शो करते-करते मुझे भी पता चलेगा कि क्या नया है।” उनके इस बयान से फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। हर साल ‘बिग बॉस’ में कुछ नया ट्विस्ट और थीम देखने को मिलती है, लेकिन सलमान के इस खुलासे से यह साफ है कि मेकर्स ने इस बार कुछ ऐसा प्लान किया है, जो दर्शकों को हैरान कर देगा।
मुख्य बातें:
- अलग थीम और फॉर्मेट: सलमान ने संकेत दिया है कि इस बार शो का फॉर्मेट और थीम कुछ हटकर होगी।
- अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट: उनके बयान से यह भी लगता है कि शो के अंदर कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न होंगे, जिनकी उम्मीद किसी को नहीं होगी।
- कम कंटेस्टेंट्स? कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार कंटेस्टेंट्स की संख्या कम हो सकती है, ताकि हर कंटेस्टेंट पर ज्यादा फोकस किया जा सके।
फैंस अब बेसब्री से ‘बिग बॉस 19’ के प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें पता चल सके कि इस बार सलमान खान और मेकर्स ने उनके लिए क्या नया सरप्राइज तैयार किया है।