पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क और डोनेट्स्क को अलग देशों की मान्यता देने के बाद रूस ने यूक्रेन की सीमा पर भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती कर दी है। सीमा से नई सैटेलाइट इमेज सामने आई हैं, जिनमें मुताबिक-रूस ने 100 से अधिक वाहन भी बॉर्डर पर लगा रखे हैं। वहीं, अपनी सेना के इलाज के लिए रूस ने सीमा पर अस्थाई अस्पताल भी बना लिया है। इधर, यूक्रेन और बेलारुस बॉर्डर से सटे मोइजर इलाके में रूस ने हेलीपैड का भी निर्माण कराया है।
ये नई सैटेलाइट इमेज अमेरिकी कंपनी मेक्सेर ने 22 फरवरी को जारी की हैं। इस इमेज में भारी संख्या में रूसी सैनिकों की तंबू लगे दिख रहे हैं। वहीं, इससे पहले 4 फरवरी को सामने आई इमेज में इस जगह पर सिर्फ दो तंबू मौजूद थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन सीमा से महज 20 किलोमीटर दूरी पर रूस की ओर से 550 से ज्यादा तंबू लगाए गए हैं। वहीं, बेलारूस में भी रूस ने अपने सेना को युद्धाभ्यास के लिए भेजा है। इससे पहले, रूस ने यूक्रेन को घेरने के लिए ब्लैक सी और अजोव सागर में अपनी नेवी को भेजा था।


