तिरुवनंतपुरम। मलयालम एक्ट्रेस रीनी ऐन जॉर्ज ने केरल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और पलक्कड़ से कांग्रेस विधायक राहुल ममकुट्टाथिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने दावा किया कि विधायक ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेजे और होटल बुलाने का दबाव बनाया।
आरोप लगने के बाद राहुल ममकुट्टाथिल ने गुरुवार को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, विधायक की ओर से इस पूरे मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
कांग्रेस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक के खिलाफ आंतरिक जांच शुरू कर दी है। केरल कांग्रेस विधायक दल के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि इस तरह के मामलों में पार्टी किसी को भी बख्शेगी नहीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही अब तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन आरोप इतने गंभीर हैं कि जांच अनिवार्य होगी।
इस घटनाक्रम के बाद से केरल की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष ने कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।