Monday, August 18, 2025

कोरबा में रात्रि गश्त तेज, बेवजह घूमने वालों पर लगेगा प्रतिबंध

कोरबा। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कोरबा पुलिस ने रविवार रात बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने कुल 09 व्यक्तियों को पकड़कर उनके खिलाफ बी.एन.एस.एस. की धारा 128 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए विशेष निर्देश दिए थे कि शहर में पेट्रोलिंग और गश्त को मजबूत किया जाए तथा संदिग्ध या बिना कारण घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्हीं निर्देशों के पालन में जिले के सभी थाना और चौकियों ने यह अभियान चलाया।

कोरबा पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके और आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।

.

Recent Stories