Monday, December 8, 2025

Road Accident : खेल आयोजन में हिस्सा लेने जा रही छात्राओं से भरी ऑटो पलटी, अभिभावकों में आक्रोश

Road Accident, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। खेलकूद कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही 6 से 7 स्कूली छात्राओं से भरी ऑटो रिक्शा सड़क पर अचानक मवेशी से टकराने के कारण पलट गई। इस हादसे में कई छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं।

Major Terrorist Disclosure in Haryana : जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा नेटवर्क उजागर – भारी मात्रा में हथियार बरामद

हादसे का कारण

जानकारी के अनुसार, यह हादसा अड़भार मुख्य सड़क मार्ग पर हुआ। ऑटो में बैठी छात्राएं स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पेंड्रा जा रही थीं। रास्ते में अचानक एक मवेशी सड़क पर आ गया, जिससे ऑटो चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और ऑटो पलट गई।

घायल छात्राओं का इलाज जारी

हादसे में गंभीर रूप से घायल दो छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य घायल छात्राओं को इलाज के बाद सुरक्षित घर भेज दिया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम घायलों की निगरानी में लगी हुई है।

Virendra Singh Tomar : 6 माह से फरार कुख्यात अपराधी वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी आखिरकार गिरफ्तार, ग्वालियर से दबोचा गया

लापरवाही पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने खेल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि छात्राओं को ऑटो में क्षमता से अधिक भरकर भेजा जा रहा था, जबकि स्कूल या जिला खेल विभाग की ओर से परिवहन की समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी।

पुलिस जांच में जुटी

हादसे की सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

Recent Stories