Friday, December 26, 2025

Rinku Singh Century : रिंकू सिंह का विजय हजारे ट्रॉफी में कहर, शतक जड़ चयनकर्ताओं को दिया जवाब

नई दिल्ली: साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयनित रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं के भरोसे को सही साबित किया है। यूपी टीम के कप्तान रिंकू सिंह ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ न सिर्फ जिम्मेदारी भरी कप्तानी पारी खेली, बल्कि तूफानी अंदाज में शतक भी जड़ा।

विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड में यूपी और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस यूपी के हाथ नहीं लगा और छत्तीसगढ़ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम को महज 3 रन के स्कोर पर पहला झटका लग गया।

इसके बाद कप्तान रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला और एक छोर से टिककर बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक अंदाज में रन बटोरने शुरू किए। रिंकू ने सीमित गेंदों में शतक पूरा कर टीम को संकट से उबारा और बड़े स्कोर की नींव रखी।

रिंकू सिंह की इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे बड़े मंच और दबाव की परिस्थितियों में टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।

.

Recent Stories