Thursday, September 19, 2024

Reno और Nissan मिलकर लाएंगी ये 6 शानदार कारें, Tata Tiago EV को देगी टक्कर …

फ्रांस की ऑटो कंपनी रेनो (Renault) और जापान की कार कंपनी निसान (Nissan) ने इंडिया में बड़ा निवेश करने की योजना बनाई है. खास बात यह है कि इसके लिए दोनों कंपनियों ने अगले 15 साल में देश में 60 करोड़ डॉलर (5,300 करोड़ रुपए) के निवेश का ऐलान किया है. इस बारे में निसान (Nissan) के ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) और अलायंस बोर्ड के सदस्य अश्विनी गुप्ता ने बाताया कि नए दौर के निवेश के साथ दोनों कंपनियां 6 नए मॉडल उतारेंगी. इनमें 4 कारे (फ्यूल) और 2 इलेक्ट्रिक गाडियां शामिल होंगी.निसान (Nissan) मोटर कंपनी के निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी अश्विनी गुप्ता ने बताया कि यह गठबंधन 600 मिलियन डॉलर या 5,300 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. साथ ही छह नए प्रोजेक्ट शुरूकिए जाएंगे, जिसमें स्पोर्टी और इलेक्ट्रिक कारों को शामिल किया जाएगा. इन कारों को नया रेनो-निसान बैच भी मिलेगा. इसके अलावा, मैग्नाइट मॉडल में अतिरिक्त निवेश किया जाएगा, ताकि निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके. इन सबसे रेनो-निसान को उम्मीद है कि आरएंडडी में 2,000 रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं.निसान (Nissan) और रेनो 6 नई गाड़ियों का प्रोडक्शन चेन्नई प्लांट में करेगा. यहां से घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट की डिमांड को पूरा किया जाएगा. इनमें दो फुल इलेक्ट्रिक गाड़ियां शा्मिल हैं, और इस सेंटर को इंटरनेशनल एक्सपोर्ट हब के तौर पर तैयार किया जाएगा. इंडियन मार्केट में दोनों कंपनियों की नए सिरे से की जा रही तैयारियों के बीच रेनो और निसान जॉइंट ऑपरेशन में अपनी हिस्सेदारी को फिर से ठीक कर रहे हैं.वर्तमान में टियागो ईवी भारत की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है. जल्द ही इसका मुकाबला बड़ी कारों से होगा, लेकिन यह सिट्रोएन ईसी3 जितनी फीचर लोडेड नहीं होंगी. रेनो और निसान (Nissan) की कॉम्पेक्ट ईवी का मुकाबला भी इन मॉडल्स से ही रहेगा. अनुमान है कि इनकी रेंज 300 किलोमीटर के आसपास हो सकती है और इनकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती

.

Related Posts

Comments

Recent Stories