Monday, December 8, 2025

RDX से भरा IED पंजाब में बरामद, किया गया डिफ्यूज, दो आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने रविवार को तरनतारन जिले के नौशेहरा पन्नुआंन गांव में RDX से भरा एक IED बरामद किया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया. यह आईईडी ढाई किलोग्राम से अधिक वजनी था और इसमें टाइमर, डेटोनेटर और बैटरी भी लगी थी. गिरफ्तार किए गए बलजिंदर सिंह और जगतार सिंह के पास से दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है.

बलजिंदर सिंह अजनाला के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग सहायक था, जबकि जगतार सिंह मजदूर है. पुलिस ने उन्हें तब गिरफ्तार किया, जब ये दोनों धातु से बने बॉक्स में आईडी लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे. एसएसपी रंजीत सिंह ने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया. पुलिस का कहना है कि ये दोनों संभवत: पैसे और ड्रग्स के लिए आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुए. एडीजीपी आर एन धोके ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी. खबर मिली थी कि ये दोनों विस्फोट करने की योजना बना रहे थे.

एक दूसरी घटना में पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानि BSF ने रविवार की रात पाकिस्तानी तस्करों की बड़ी कोशिश को नाकामयाब किया है. पाकिस्तान से भारतीय सीमा में भेजे गए ड्रोन को BSF ने मार गिराया, साथ ही 74 करोड़ रुपए की हेरोइन को भी जब्त कर लिया गया है.

.

Recent Stories