Sunday, August 10, 2025

RBI के एक्शन से पेटीएम मुश्किल में:पेमेंट बैंक से नए ग्राहक जोड़ने पर रोक से शेयर 12% गिरा, चीनी कंपनियों से डेटा शेयर किया था

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 11 मार्च को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से लगाई गई पाबंदी को लेकर नया खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि इस कंपनी ने चीन की कुछ कंपनियों के साथ डेटा शेयर किया था। इसी वजह से RBI ने इसे नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया। इस खबर के बाद सोमवार को इसका शेयर 12% से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की ओर से विदेशों में सर्वर पर डाटा शेयर करना भारतीय नियमों के खिलाफ है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्व बैंक की सालाना निरीक्षण (इंस्पेक्शन) रिपोर्ट में डेटा शेयर करने की बात सामने आई थी। पेटीएम ने चीन की उन कंपनियों के साथ डेटा शेयर किया, जो अप्रत्यक्ष रूप से कंपनी में हिस्सेदार हैं।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पेटीएम और इसके सीईओ विजय शेखर शर्मा के साथ जॉइंट वेंचर में है। चीन के अलीबाबा ग्रुप और उसकी अन्य कंपनियां भी इसमें इन्वेस्टर हैं। जैकमा के एंट ग्रुप के भी पेटीएम में शेयर्स है।

रिजर्व बैंक ने पेटीएम को ऑडिट फर्म नियुक्त करे और IT सिस्टम ऑडिट करने के लिए भी कहा है। IT ऑडिटर्स की रिपोर्ट देखने के बाद RBI यह तय करेगा की पेटीएम को नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति देना है या नहीं। यह दूसरी बार है जब नियामक ने कंपनी के खिलाफ सख्ती बरती है। अगस्त 2018 में नो योर कस्टमर नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इसी तरह की कार्रवाई की थी।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने बीते दिनों बताया था कि उसने दिसंबर में 92.6 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन किए। पेटीएम की वेबसाइट के अनुसार उसके पास 30 करोड़ से ज्यादा वॉलेट और 6 करोड़ बैंक अकाउंट हैं। यह अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, स्पेंड एनालिटिक्स, डिजिटल पासबुक, वर्चुअल डेबिट कार्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट, मनी ट्रांसफर की सुविधा देता है।

.

Recent Stories