Tuesday, December 9, 2025

जहर खाने वाले रेंजर की मौत, कांकेर से रायपुर ले जाते वक्त तोड़ा दम

भानुप्रतापपुर. कांकेर वन मंडल अंतर्गत कोरर वन परिक्षेत्र के रेंजर कृष्णा इरघट की जहर खाने से मौत हो गई. उन्होंने गुरुवार को किन्ही कारणों से अपने निवास में जहर खा लिया था. उन्हें कांकेर जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से बेहतर उपचार के लिए रामकृष्ण अस्पताल रायपुर ले जाया जा रहा था. इस दौरान रेंजर ने धमतरी और रायपुर के बीच दम तोड़ दिया.वन मंडलाधिकारी बाजपेई ने बताया कि किन कारणों से रेंजर ने जहर सेवन किया है, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जाएगी. बता दें कि रेंजर इरघट कांकेर जिले के ही निवासी थे. अभी रायपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके पैतृक ग्राम कापसी लाया जाएगा. यहां उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

.

Recent Stories