बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही दिवंगत एक्टर-सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। हाल ही में रणबीर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशनल इवेंट में इस खबर की पुष्टि की है।
अनुराग बसु लिख रहे हैं इस फिल्म की स्क्रिप्ट
इस दौरान रणबीर ने कहा, ‘मैं किशोर कुमार की बायोपिक का हिस्सा हूं और पिछले 11 सालों से इस पर काम कर रहा हूं। अनुराग बसु इसकी स्टोरी लिख रहे हैं।’ इसके साथ ही रणबीर ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि ये मेरी अगली बायोपिक होगी।पिछले साल ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने अपने पिता की बायोपिक के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘हम मेरे पिता पर भी बायोपिक बना रहे हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या इसे अनुराग बसु और रणबीर साथ में मिलकर बनाने वाले हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘नहीं, अब हम इसे खुद प्रोड्यूस करेंगे। हमने इसे लिखना शुरू कर दिया है।’ अब रणबीर के इस बयान के बाद फैंस कंफ्यूज हो गए हैं। लोगों का कहना है कि अमित ने इस बारे में गलत जानकारी क्यों दी थी।