अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच के 5 जजों को भी 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में स्टेट गेस्ट के तौर पर न्योता दिया गया है।इनमें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा पूर्व CJI रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल हैं।
ये पांचों जज उस संवैधानिक बेंच का हिस्सा थे, जिसने 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। समारोह में बुलाए गए लोगों की इस लिस्ट में 8 हजार चुनिंदा लोगों के नाम हैं। इनमें देश के प्रमुख राजनेता, जज, प्रमुख उद्योगपति, शीर्ष फिल्म सितारे, खिलाड़ी, नौकरशाह और राजनयिक शामिल हैं।
कारोबारी मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।


