रायपुर शहर के मोमिनपारा में गौमांस के लिए गौवंश की हत्या करने उसे बेचने का मामला सामने आने से सर्व हिंदू समाज गुस्से से उबल रहा है। शुक्रवार को गौ माता की हत्या और गौ तस्करी के बढ़ते मामलों के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने रायपुर में बड़ा प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में हिंदू समाज के लोगों के साथ धर्माचार्य संत, समाजसेवी, युवा और महिलाएं राजधानी के घड़ी चौक पर एकत्रित हुए।
Raipur City News: इसके बाद सर्व हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक में चक्काजाम किया। फिर जुलूस के रूप में एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।