राजनांदगांव. कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजनांदगांव पहुंचे गए हैं. जहां वे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं. सभी नेता एक एक कर सभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं कुछ ही देर में राहुल गांधी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.बता दें कि इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने भानुप्रतापपुर और फरसगांव में सभा को संबोधित किया था. जहां दोनों जगह उन्होंने बड़ी घोषणाएं की थी. राहुल ने छात्र-छात्राओं के लिए केजी से लेकर पीजी तक सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा का एलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने तेंदूपत्ता उत्पादकों के लिए चार हजार रुपये मानक बोरी तय करने और लघु वनोपज में न्यूनतम समर्थन मूल्य से दस रुपये अतिरिक्त देने का ऐलान किया था.
LIVE: जननायक श्री @RahulGandhi जी की विशाल जनसभा, राजनांदगांव #कांग्रेस_फिर_निभाएगी https://t.co/evCtSaz2bx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 29, 2023