नई दिल्ली, 25 जुलाई 2025। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज कांग्रेस की OBC सेल की ओर से ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया, जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जोरदार भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।
“मोदी कोई बड़ी समस्या नहीं, सिर्फ शो-बाज़ी है” – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा,
“आपको पता है, राजनीति में सबसे बड़ी प्रॉब्लम क्या है?”
जब कार्यकर्ताओं ने जवाब दिया “PM मोदी”, तो राहुल बोले,
“नरेंद्र मोदी कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं हैं। मैं उनसे दो-तीन बार मिल चुका हूं। उनमें दम नहीं है, सिर्फ शोबाज़ी है। लोगों ने उन्हें सिर पर चढ़ा रखा है।”
राहुल गांधी ने इस दौरान जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में जाति जनगणना कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने अपनी पुरानी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि
“मेरे काम में एक कमी रह गई। मुझे OBC वर्ग की जिस तरह से रक्षा करनी थी, मैंने नहीं की। 10-15 साल पहले मुझे OBC के मुद्दे गहराई से नहीं समझ आए थे। अगर समझ आता तो उसी समय जातिगत जनगणना करवा देता।”