नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के ‘जी राम जी’ बिल को लेकर तीखा हमला बोला है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है, जिसे लेकर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया है।
Tiger Death : भैंसामुंडा जंगल में मृत मिला बाघ, जांच में जुटा वन विभाग
राहुल गांधी ने कहा कि ‘जी राम जी’ बिल लाकर सरकार महात्मा गांधी के आदर्शों और विचारों का अपमान कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि मनरेगा योजना को वर्ष 2005 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने ग्रामीण गरीबों को रोजगार और सुरक्षित आजीविका देने के उद्देश्य से लागू किया था।
कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस योजना का स्वरूप बदलकर गांव के गरीबों की सुरक्षित आजीविका को खत्म करना चाहती है। राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि करोड़ों ग्रामीण परिवारों के लिए सम्मान के साथ जीने का सहारा है।


