Monday, December 8, 2025

रफ्तार ने 2 युवकों की छीनी जिंदगी, 1 गंभीर घायल, इधर नदी में डूबने से मासूम की मौत

सक्ती/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से बड़ी खबर सामने आई है. सडक हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि 1 की हालत गंभीर है. गायों को बचाने के दौरान हादसा हुआ है. हसौद थाना क्षेत्र के बरेकेल कला की घटना है.इधर गोदावरी नदी में डूबने से 4 साल के मासूम की मौत हो गई. पिता मिच्छा बोटी के साथ मिर्च तोड़ने तेलांगाना गया था, जबकि बेगुडेम गांव किनारे गोदावरी नदी में नहाते वक्त डूबने से मिच्छा अंकित की मौत हो गई.बीजापुर जिले के शांतिनगर के निवासी हैं. एम्बुलेंस के माध्यम से शव को बीजापुर के लिए रवाना कर दिया गया है. वेंकटापुरम थानाक्षेत्र की घटना है.

.

Recent Stories