Wednesday, December 10, 2025

Quetta Suicide Bast : आतंकी साजिश! क्वेटा में भीषण आत्मघाती हमला, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

क्वेटा (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा एक बार फिर आत्मघाती विस्फोट से दहल उठी है। सोमवार को हुए इस भीषण हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

मुख्यमंत्री की सौगात: बागबहार और फरसाबहार में बनेगा आधुनिक विश्राम गृह

विस्फोट की घटना क्वेटा के ज़रघून रोड (Zarghoon Road) इलाके में हुई, जिसे पाकिस्तानी पैरामिलिट्री फोर्स फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के मुख्यालय के पास बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में इसे आत्मघाती हमला (Suicide Attack) माना जा रहा है। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल और अन्य नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और शहर के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। फिलहाल, किसी भी आतंकवादी या अलगाववादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, बलूचिस्तान प्रांत में बलूच विद्रोही समूह और चरमपंथी संगठन अक्सर सुरक्षा बलों और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते रहे हैं।

यह हमला पाकिस्तान के लिए एक बड़ी सुरक्षा चुनौती पेश करता है, खासकर ऐसे समय में जब देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है।

.

Recent Stories