Tuesday, August 12, 2025

QUAD समिट अपडेट्स:PM मोदी बोले- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा प्राथमिकता; बाइडेन का बयान- चीन चुनौती खड़ी कर रहा है

जापान में क्वाड (QUAD) समिट में बोलते हुए PM मोदी ने कहा कि क्वाड की सफलता के पीछे सभी सहयोगी देशों की निष्ठा है। कोरोना के समय हम सबने मिलकर सप्लाई चेन के जरिए इसे निपटने का हरसंभव प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा हम सबकी पहली प्राथमिकता है।

मोदी ने आगे कहा कि आज क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है और स्वरूप प्रभावी हो गया है। हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है।

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन लगातार चुनौती खड़ा कर रहा है। उन्होंने यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है। बाइडेन ने कहा कि रूस जंग खत्म करने के मूड में नहीं है।

इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने टोक्यो में जापान के बिजनेस लीडर्स के गोलमेज समिट में भाग लिया। इसमें 30 से ज्यादा जापान की कंपनियों के बड़े अधिकारियों और CEOs के साथ बातचीत की। सोमवार के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बिजनेस लीडर्स को भारत के व्यापार में हुए सुधार के बारे में बताया और उन्हें ‘मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ के लिए आमंत्रित किया। पीएम मोदी टोक्यो में अपने पहले दिन इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क इवेंट में भी शामिल हुए।

पीएम मोदी ने जापान दौरे पर ऑटोमोबाइल दिग्गज सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के एडवाइजर ओसामु सुजुकी से मुलाकात की। उसके बाद सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्पोरेशन के बोर्ड निदेशक मासायोशी सोन से भी मुलाकात की। दोनों ने भारत में निवेश, नवाचार, EVs की मैन्युफैक्चरिंग को मुद्दों पर चर्चा की।

.

Recent Stories