रायगढ़ जिले में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। PWD विभाग में पदस्थ सब इंजीनियर डीके प्रधान का बेटा सुशांत प्रधान (24) केलो डैम में डूब गया। गोताखोरों ने उसकी लाश बरामद कर ली है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, छोटे अतरमुड़ा निवासी सुशांत प्रधान रविवार रात अपने दोस्तों अविनाश सारथी (कोष्टापारा) और पुलेन्द्र सिंह (गोरखा) के साथ कार से केलो डैम घूमने पहुंचा था। डैम पर अविनाश और पुलेन्द्र कार में बैठे रहे, जबकि सुशांत पानी में उतर गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।