प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई अपनी हालिया बैठक के बारे में जानकारी दी।
बीजापुर में IED ब्लास्ट…एक जवान शहीद, 3 जख्मी:सर्चिंग पर निकली थी DRG की टीम
पुतिन ने ट्रंप-पुतिन बैठक पर दी जानकारी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलास्का में ट्रंप के साथ हुई अपनी मुलाकात का ब्यौरा पीएम मोदी के साथ साझा किया। यह बैठक यूक्रेन में जारी संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों पर केंद्रित थी, हालांकि इसमें कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। पुतिन ने खुद पीएम मोदी को फोन करके इस अहम बैठक के बारे में जानकारी दी, जो भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाता है।
यूक्रेन पर भारत का रुख साफ
पीएम मोदी ने एक बार फिर यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़ रुख को दोहराया। उन्होंने पुतिन से कहा कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है और इस दिशा में किए जाने वाले हर प्रयास का समर्थन करता है। भारत लगातार बातचीत और कूटनीति के माध्यम से इस समस्या का हल निकालने की वकालत करता रहा है।
द्विपक्षीय सहयोग पर भी हुई बात
दोनों नेताओं ने यूक्रेन मुद्दे के अलावा द्विपक्षीय सहयोग के कई प्रमुख क्षेत्रों में हुई प्रगति की भी समीक्षा की। पीएम मोदी और पुतिन ने भविष्य में भी संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई। यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब वैश्विक भू-राजनीतिक परिस्थितियां लगातार बदल रही हैं, और भारत की स्थिति एक महत्वपूर्ण वैश्विक खिलाड़ी के रूप में उभर रही है।