Thursday, September 19, 2024

-20 डिग्री सेलसियस में विरोध प्रदर्शन:रूसी लोगों ने पुलिस पर स्नोबॉल फेंके, 7 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार; मानवाधिकार कार्यकर्ता को सजा दिए जाने से नाराज

बेमक शहर में करीब 10 हजार लोग सड़कों पर उतरे। तस्वीर में लोग पुलिस पर बर्फ के गोले फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।रूसी क्षेत्र बश्कोर्तोस्तान में तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहां की एक कोर्ट ने 17 जनवरी को ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट अल्सिनोव को जेल की सजा सुनाई। इनके बाद उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ने 7 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया।

BBC ने लोकल मीडिया के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोर्ट के बाहर हजारों लोगों ने माइनस 20 डिग्री सेलसियस तापमान में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर स्नोबॉल भी फेंके। पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए टीयर गैस का इस्तेमाल किया।

एक्टिविस्ट अल्सिनोव को नफरत फैलाने के आरोप में 4 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।

.

Related Posts

Comments

Recent Stories