दुर्ग।’ जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या की वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य घटना के खिलाफ कांग्रेसियों ने मंगलवार को रायपुर के गांधी मैदान में उग्र प्रदर्शन किया।जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने सरकार का पुतला फूंका गया और मौन प्रदर्शन कर सरकार की नाकामी के खिलाफ नाराजगी जताई गई।
प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।