Monday, December 8, 2025

Prostitution case: स्पा सेंटर संचालकों पर देह व्यापार का गंभीर आरोप, गिरफ्तारी

Prostitution case दुर्ग। सुपेला चौकी पुलिस ने स्मृतिनगर जुनवानी स्थित दो स्पा सेंटर—लोरेंजो स्पा और ली वेलनेस स्पा—में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 24 अक्टूबर 2025 को कार्रवाई की।

Proud Moment: मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण

तलाशी के दौरान स्पा संचालक धनेश्वर सेन और मैनेजर पवन पांडे के कब्जे से देह व्यापार से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री, कंडोम और ग्राहक विवरण के रजिस्टर जब्त किए गए। मौके पर छह ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।

Virat-Rohit :विराट-रोहित की जोड़ी पर निगाहें – दोनों के लिए हो सकता है यह आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया में

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा। इस कार्यवाही में महिला थाना, स्मृतिनगर टीम और उप पुलिस अधीक्षक iucaw पदम् श्री तंवर के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम, उप निरीक्षक गुरूविंदर सिंग संधु और सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अभियुक्तों में धनेश्वर सेन, पवन पांडे, अब्बास अली, रचित दास, संतोष कुमार और गौरव कोठारी शामिल हैं।

.

Recent Stories